
Happy rain brings back memories.. Forgive me for the spelling errors.. Don't know how to get nukta's in place through transliteration..
कभी कभार
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख्याल याद करता हूँ
रात भर जिसका जवाब याद रहता
और सुबह भूल जाता
वो सवाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
एक नाकामयाब शाम
thermocol के गिलास में पिया एक जाम
और वो जाम की उछाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो ख़याल याद करता हूँ
वो डांट वो जिल्लत
वो कहना 'तेरी ये हिम्मत'
और वो खून का उबाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूं
एक अमीरजादे की गाड़ी
उसका कुत्ता अनाडी
कभी कभार
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख्याल याद करता हूँ
रात भर जिसका जवाब याद रहता
और सुबह भूल जाता
वो सवाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
एक नाकामयाब शाम
thermocol के गिलास में पिया एक जाम
और वो जाम की उछाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो ख़याल याद करता हूँ
वो डांट वो जिल्लत
वो कहना 'तेरी ये हिम्मत'
और वो खून का उबाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूं
एक अमीरजादे की गाड़ी
उसका कुत्ता अनाडी
और उसी गाड़ी तले कुचले उसी कुत्ते का हाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
14 अगस्त को खरीदी हुई चरखरी
एक थैली पटाखों से भरी
और नाखूनों पर चिपका गुलाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूँ
दादी के साथ खेली अन्ताक्षरी
वो बातें, कभी खोटी कभी खरी
और वो गिरते हुए सफ़ेद बाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो ख़याल याद करता हूँ
सुबह बसों में लटकना
एक दुपट्टे का अटकना
और conductor ने जो दी
वो मिसाल याद करता हूँ
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो तीन रातें
सर दुखाने वाली बातें
और उन बातों का मायाजाल याद करता हूँ
इतने सारे पल
इतने सारे कल
और मेरी याददाश्त मिजाजी
ऐ अतीत तेरा भी कमाल याद करता हूँ ..
कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूँ ....