
ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ
मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..
दिन भर मैं तनहा
जली-जली सी आहें भरता हूँ
काम काजी भी हूँ
खट्टी डकारें इकठ्ठी करता हूँ
संडास मेरा ठिकाना है
डॉक्टर वैद्यों का दुलारा हूँ..
मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..
कहीं पहुँचने से पहले
मेरी गंध पहुँच जाती है
मेरा एक मुंह आगे एक पीछे
दोनों से आवाजें आती है
दिमाग मेरा पेट में है
बदहजमी का मैं पिटारा हूँ..
मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..
ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ...
4 comments:
Nel mezzo del cammin di nostra vita...
!?...passavo per un saluto!
Wow... I just hope this is not a hearfelt 'aap-beeti' type :)
What the...
How the...
Why the...
I am sitting in office and trying to draw inspiration from this poem so that I could crack something on Antacid, you are not here else you would have done justice to it.
Post a Comment