Monday, October 20, 2008

शेख चिल्ली


अब चल शेख चिल्ली
कितना कुछ पाया ख़्वाब में
अब सुन अपनी खिल्ली
भोलापन हर जवाब में
सच ही कहा किसी ने
आंसू भी घोल हँसी में
न कर बातें उखड़ी - उखड़ी
सारी दुनिया जलकुक्ड़ी..

अब चल शेख चिल्ली
तेरी दाल न गलती यहाँ
दम - दम हो या दिल्ली
चल हवा ले चले जहाँ
कोई दूसरा डगर पे
कुछ दूर साथ चलता
गर वो होता मंज़िल
तो कहीं निशान मिलता..

अब सोच शेख चिल्ली
तेरा सोचना था क्या
तूने खर्चे ख़्वाब सारे
तू कितना सिल गया
हाँ, सच कहा किसी ने
मिलते हैं हम बेबसी में
बसता है हम सभी में..
हँसता है हम सभी पे..
बसता है हम सभी में..
हँसता है हम सभी पे..

श.. श.. श.. शेख
शेख चिल्ली...

Tuesday, September 9, 2008

Answer Me


You come to me asking
and I try to answer with stillness,
asking you to ask no further
moving you to move no further..

You come to me with
wrinkled skin, half lit eyes
let me feel your eyelashes,
so you know, how does vision rise
resting in peace and pride..

Tuesday, September 2, 2008

कितनी दफ़ा


कितनी दफ़ा
रुकना पड़ता है..
चलता चलता, साँस लेता
पीछे मुड़ता है..

कितनी दफ़ा
रुकना पड़ता है..

ढूँढ मत मंज़िल
उन्हें राहों ने देखा है..
थक जाएगा, न समझ पायेगा
तेरे पाँव का लेखा है..
तू आँखों से चलेगा
चलता चला जाएगा
घूमती रेखा है..

पर, कितनी दफ़ा
रुकना पड़ता है..
कई दरवाज़े नन्हे हैं
झुकना पड़ता है..

कितनी दफ़ा
रुकना पढ़ता है..

Sunday, July 27, 2008

परस्पर..



कुछ कहाँ बाक़ी रहा मुझमे
फिरा मारा - मारा, पत्थर - पत्थर..
कुछ कभी हासिल हुआ, कोई भी मंज़र
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..

एक उधारी का प्याला..
एक मदहोश उजाला..
एक सरफिरा खिलौना..
एक मह्फ़ूस बिछौना..
एक दिया मोम का गंगा के तट पर
कुछ कभी हासिल हुआ, कोई भी मंज़र
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..

फटी - फटी तालियों की आहटें..
हरी, नीली, पीली, गीली चाहतें..
एक छींक घन - घन बारिश की..
एक दो अनजान गुज़ारिश भी..
और वो लिखना प्यार से दो मीठे अक्षर
कुछ कभी हासिल हुआ, कोई भी मंज़र
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..
कर्ज़ा रहा वो मुझपर, परस्पर.. परस्पर..

Thursday, July 24, 2008

दिल - ए - साहिल


दिल - ए - साहिल
तेरी खता संगीन है..
लहरें नशीली
समंदर तो ग़मगीन है..

होठों पे थम कर गुज़रे
चाशनी सा सुरूर
ज़ुबान से जाना
असर तो नमकीन है..
लहरें नशीली
समंदर तो ग़मगीन है..

दिल - ए - साहिल
तेरी खता संगीन है..

कब कहाँ शब् कोई
सुबह तक जिंदा है
पलकें भारी हों चाहे
नज़र तो रंगीन है..
लहरें नशीली
समंदर तो ग़मगीन है..

दिल - ए - साहिल
तेरी खता संगीन है..

Friday, July 4, 2008

Untitled..


I could never come up with a title for this one.. Ideas welcome..

क्या सोच रहा अभिमानी
खड़ा बेतहाशा?
देख बर्बादी का अनोखा
आज तमाशा

तूने क्या क्या चाहा
मिला देख कितना
खुश होने से है आसान
दुनिया से मिटना

एक-एक कर सारे पत्ते
मुरझाये, झुलस गए
एक रात छत टपकी
अपने सारे बरस गए

गिरवी रख कर रिश्ते
त्योहारों पे दीप जले
जल बुझा आँगन बाहर
अन्दर आतिश ख़ूब पले

चिल्लाये चीखे, हँसे खिले
फिर चले गए चुप चाप
किसी ने किया हंगामा
किसी ने पश्चाताप

कोई उलझा सीधे पथ पर
किसी को वक्त ने मोड़ा
जो बचा उसको कभी
हालात ने न छोड़ा

चल अभिमानी, बढ़ आगे
डूब इस अंधकार में
कितना लाभ उठाएगा
इस अंधे व्यापार में

उठ, अब उठ
अफ़सोस क्यों करता है?
सफ़ेद कपड़े के एक टुकड़े से
क्यों इतना डरता है?
प्यासा है तो आँखें खोल
पलकें क्यों भरता है?

Tuesday, July 1, 2008

तू जैय्यो न घर रात


सखी रे, हो री सखी
तू जैय्यो न घर रात
जाड़े की बैय्याँ थामेगी तुझको
तू सुनके जैय्यो सारी बात..

तू जैय्यो न घर रात..

आंखन में मोरे अब्र जले हैं
आँसू न जाने काहे रूठन चले हैं
जतन करूँ मैं पगली चुप शरमाऊँ
पिया बिरहन की बातें किस को बताऊँ
उस पर हुई बरसात..
तू सुनके जैय्यो सारी बात

सखी रे
तू जैय्यो न घर रात..

आस पड़ोस वाले मारे हैं ताने
सखियन तू चाहे माने न माने
सर पे चंचल जोबन का इल्जाम
पूछे हैं मैय्या मोरी पी का नाम
बहते पसीजे जज़्बात..
तू सुनके जैय्यो सारी बात

सखी रे, हो री सखी
तू जैय्यो न घर रात..

Tuesday, June 24, 2008

मुझे भिगोने के लिए


मजबूर करे हालात क्यों
किसी को रोने के लिए

इस बारिश की एक बूँद है काफ़ी
मुझे भिगोने के लिए

बादल कभी निशाना न चूके
छोड़े न कोई कूचा गली

और चिंगारी आग पकड़ ले
ऐसी बैरी हवा चली

मिले बिजली की एक कड़कती लोरी
चैन से सोने के लिए

इस बारिश की एक बूँद है काफ़ी
मुझे भिगोने के लिए

मजबूर करे हालात क्यों
किसी को रोने के लिए

I thank and salute the artist for my visual..

Sunday, June 22, 2008

Worth a try


This is a love song for you...


One day,
One lavender evening
The sky was hiding behind her hair…
Satin lashes, endless eyes
A scoop of stars in a pair…

If only I could be her finger
She would slide me down the sky
Falling in love is always worth a try…

With a quiet, carefree smile
She could turn
The summer into spring…
And all parakeets in love
Would gather around her and sing…

If only I could be a parakeet
She may smile or may want to fly
Falling in love is always worth a try…

She could see
She could know
She could smell the tenderness…
There’s so much love in the air
I’m still breathing loneliness…

If only I could be a lover
She would finally stop asking why
Falling in love is always worth a try..

Thursday, June 19, 2008

ये ज़मीन ये ज़मीन


ये ज़मीन, ये ज़मीन
हकीक़त है, ज़रुरत है
ये ज़मीन, ये ज़मीन
खाली भी ख़ूबसूरत है
ये ज़मीन ये ज़मीन
कहीं तो क़दमों के रहे निशान
काफ़ी नहीं सर पे आसमान
तू चलेगा जहाँ मिलेगी वहीं
ये ज़मीन, ये ज़मीन..

इस पर पेड़ों ने शाख जमाये
तुर्की, मुग़ल, फ़िरंगी आये
जवानों ने हिफ़ाज़त की
पुजारियों ने इबादत की
इसी पर बूढों ने फिर जन्म लिया
खेलके बच्चे हुए जवान
कहीं तो क़दमों के रहे निशान
काफ़ी नहीं सर पे आसमान
तू चलेगा जहाँ मिलेगी वहीं
ये ज़मीन, ये ज़मीन..

Monday, June 16, 2008

अकेला हूँ मैं एक हूँ


अकेला हूँ मैं एक हूँ
मुर्दों की क़तार में
भस्म फूलों के बहार में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
इस अँधेरी सुबह में
घुटन भरी हवा में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
इस अधूरी कहानी में
जलते हुए पानी में
झुर्रियों में सिमटी जवानी में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
उजड़ी हुई एक बस्ती में
खोयी हुई एक हस्ती में
बिन माझी के कश्ती में
जिंदा शरीरों की अस्थि में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
बुझे हुए अंगारों में
लुटे हुए बाजारों में
एक रेत से लिपटे खेत में
श्याम में डूबे श्वेत में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
बेरोशन आँखों में
बिन पेड़ों की शाखों में
सूखे हुए तालाब में
उठे हुए सैलाब में

अकेला हूँ मैं एक हूँ ...

Acidity


ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ
मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..


दिन भर मैं तनहा
जली-जली सी आहें भरता हूँ
काम काजी भी हूँ
खट्टी डकारें इकठ्ठी करता हूँ
संडास मेरा ठिकाना है
डॉक्टर वैद्यों का दुलारा हूँ..

मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..

कहीं पहुँचने से पहले
मेरी गंध पहुँच जाती है
मेरा एक मुंह आगे एक पीछे
दोनों से आवाजें आती है
दिमाग मेरा पेट में है
बदहजमी का मैं पिटारा हूँ..

मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..
ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ...

Ballroom Blues


Happy rains again!
This is a song I wrote couple of months back when I asked my pen to dance on paper.


Comfortable palms
curling arms,
Blues filling a sweet vacuum..
I see tired hips
and blooming hearts
in an uptown ballroom..

Every bead of sweat
every drunken head
is trying hard to fall in love..
Every whisper
goes straight to heart
and waiters would only serve..

Well some candle
on a silent table
has turned into scented fume..
And I see tired hips
and blooming hearts
in an uptown ballroom...

Sunday, May 18, 2008

Kabhi kabhar on a rainy day


Happy rain brings back memories.. Forgive me for the spelling errors.. Don't know how to get nukta's in place through transliteration..

कभी कभार

कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख्याल याद करता हूँ

रात भर जिसका जवाब याद रहता
और सुबह भूल जाता
वो सवाल याद करता हूँ

कभी कभार
वो साल याद करता हूँ

एक नाकामयाब शाम
thermocol के गिलास में पिया एक जाम
और वो जाम की उछाल याद करता हूँ

कभी कभार
वो ख़याल याद करता हूँ

वो डांट वो जिल्लत
वो कहना 'तेरी ये हिम्मत'
और वो खून का उबाल याद करता हूँ

कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूं

एक अमीरजादे की गाड़ी
उसका कुत्ता अनाडी

और उसी गाड़ी तले कुचले उसी कुत्ते का हाल याद करता हूँ


कभी कभार
वो साल याद करता हूँ


14 अगस्त को खरीदी हुई चरखरी
एक थैली पटाखों से भरी
और नाखूनों पर चिपका गुलाल याद करता हूँ


कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूँ


दादी के साथ खेली अन्ताक्षरी
वो बातें, कभी खोटी कभी खरी
और वो गिरते हुए सफ़ेद बाल याद करता हूँ


कभी कभार
वो ख़याल याद करता हूँ
सुबह बसों में लटकना
एक दुपट्टे का अटकना
और conductor ने जो दी
वो मिसाल याद करता हूँ


कभी कभार
वो साल याद करता हूँ


वो तीन रातें
सर दुखाने वाली बातें
और उन बातों का मायाजाल याद करता हूँ


इतने सारे पल
इतने सारे कल
और मेरी याददाश्त मिजाजी

ऐ अतीत तेरा भी कमाल याद करता हूँ ..


कभी कभार
वो साल याद करता हूँ
वो ख़याल याद करता हूँ ....



Tuesday, May 13, 2008

Peter Patter


Readers it is a beautiful morning indeed. So, I thought I would post this song I wrote some days back. Hoping it would rain. It rained today! Allow me to introduce you to Peter Patter.




As much as I remember


the sun came out to greet the day


He woke like an old monk


the feeling was going to stay


He had a lot to say..




He folded his denim legs


started climbing up the stairs,


like always..


Standing by the skyline


and that is where he prays,


on sunny days..




His guitar lost two strings


last time he went upstairs


He raised a glass half empty


spoke his morning prayers


A smile he wears..




He played the words like no one


Sang the notes again


He knew he had to hold the glass


until he drinks the rain




Birds came chasing his voice


An audience he wouldn't mind


Trees became sure louder


The wind was all so kind


The sun was going blind..




He could hear a neighbour scream


"Peter, that's enough!!"


He played and played


for a wishful trade


on a burning turf..




He could see clouds with closed eyes


all he wanted to feel


He ran towards crescendo


a deal he had to seal..




He played the words like no one


Sang the notes again


He knew he had to hold the glass


until he drinks the rain




Oh Peter! Open your eyes


Put your glass down, take a bow


Pat your back and rise


Let every inch of you


breathe this earth, this air


Take a sip of your holy prize


Beautiful surprise..




You played the words like no one


You sang the notes again


You are the sun, the moon, the stars


You are the sky, the rain..


You are the sky, the rain..

Heidi


Readers who enjoyed my first post - I am sorry for hiding all these days.

Readers who didn't - I am sorry I am back.



A dear friend of mine asked me to post my poetry and songs here. I was a bit reluctant in the beginning since I'm not a blogger but then I realised people now prefer reading blogs on screen to columns on paper.

Without moving away from today's agenda I will introduce you to Heidi.

Few months back I went to a party at a friend's place. That friend had invited another friend who walked in with his wife and his 3 year old daughter - Heidi. I believe everybody at the party fell in love with her. Only I came up with this one. Sorry I forgot to take her picture. Told you I don't think and act like a blogger.





In this party

you look for a corner

you look for a welcoming floor

You sure stepped into hearts

as you walked through the main door



Heidi! Oh Heidi!

Your yellow jacket and you

Oh Heidi!

You hop around

your shoes make that thoughtful sound

I watch you play a game that's pricey

Oh Heidi!



Heidi you gleam like a ray of light

you dance and you feel alright

you sing like a bird tonight

Oh Heidi!

Eyes full of anxiety

Oh Heidi!



Heidi the sky opens its arms

there are balloons, streets and farms

steely ways and sweaty palms

Oh Heidi!



You move your smile around

like a treasure finally found

you go round and round

Oh Heidi!



Keep the faith alive I say

there's a desert around a bay

Heidi finds her way

Oh Heidi!