Tuesday, June 24, 2008

मुझे भिगोने के लिए


मजबूर करे हालात क्यों
किसी को रोने के लिए

इस बारिश की एक बूँद है काफ़ी
मुझे भिगोने के लिए

बादल कभी निशाना न चूके
छोड़े न कोई कूचा गली

और चिंगारी आग पकड़ ले
ऐसी बैरी हवा चली

मिले बिजली की एक कड़कती लोरी
चैन से सोने के लिए

इस बारिश की एक बूँद है काफ़ी
मुझे भिगोने के लिए

मजबूर करे हालात क्यों
किसी को रोने के लिए

I thank and salute the artist for my visual..

Sunday, June 22, 2008

Worth a try


This is a love song for you...


One day,
One lavender evening
The sky was hiding behind her hair…
Satin lashes, endless eyes
A scoop of stars in a pair…

If only I could be her finger
She would slide me down the sky
Falling in love is always worth a try…

With a quiet, carefree smile
She could turn
The summer into spring…
And all parakeets in love
Would gather around her and sing…

If only I could be a parakeet
She may smile or may want to fly
Falling in love is always worth a try…

She could see
She could know
She could smell the tenderness…
There’s so much love in the air
I’m still breathing loneliness…

If only I could be a lover
She would finally stop asking why
Falling in love is always worth a try..

Thursday, June 19, 2008

ये ज़मीन ये ज़मीन


ये ज़मीन, ये ज़मीन
हकीक़त है, ज़रुरत है
ये ज़मीन, ये ज़मीन
खाली भी ख़ूबसूरत है
ये ज़मीन ये ज़मीन
कहीं तो क़दमों के रहे निशान
काफ़ी नहीं सर पे आसमान
तू चलेगा जहाँ मिलेगी वहीं
ये ज़मीन, ये ज़मीन..

इस पर पेड़ों ने शाख जमाये
तुर्की, मुग़ल, फ़िरंगी आये
जवानों ने हिफ़ाज़त की
पुजारियों ने इबादत की
इसी पर बूढों ने फिर जन्म लिया
खेलके बच्चे हुए जवान
कहीं तो क़दमों के रहे निशान
काफ़ी नहीं सर पे आसमान
तू चलेगा जहाँ मिलेगी वहीं
ये ज़मीन, ये ज़मीन..

Monday, June 16, 2008

अकेला हूँ मैं एक हूँ


अकेला हूँ मैं एक हूँ
मुर्दों की क़तार में
भस्म फूलों के बहार में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
इस अँधेरी सुबह में
घुटन भरी हवा में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
इस अधूरी कहानी में
जलते हुए पानी में
झुर्रियों में सिमटी जवानी में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
उजड़ी हुई एक बस्ती में
खोयी हुई एक हस्ती में
बिन माझी के कश्ती में
जिंदा शरीरों की अस्थि में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
बुझे हुए अंगारों में
लुटे हुए बाजारों में
एक रेत से लिपटे खेत में
श्याम में डूबे श्वेत में

अकेला हूँ मैं एक हूँ
बेरोशन आँखों में
बिन पेड़ों की शाखों में
सूखे हुए तालाब में
उठे हुए सैलाब में

अकेला हूँ मैं एक हूँ ...

Acidity


ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ
मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..


दिन भर मैं तनहा
जली-जली सी आहें भरता हूँ
काम काजी भी हूँ
खट्टी डकारें इकठ्ठी करता हूँ
संडास मेरा ठिकाना है
डॉक्टर वैद्यों का दुलारा हूँ..

मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..

कहीं पहुँचने से पहले
मेरी गंध पहुँच जाती है
मेरा एक मुंह आगे एक पीछे
दोनों से आवाजें आती है
दिमाग मेरा पेट में है
बदहजमी का मैं पिटारा हूँ..

मुझसे न मिलिए
मैं acidity का मारा हूँ..
ऐसी मेरी हैं आदतें
की अब भी मैं कुंवारा हूँ...

Ballroom Blues


Happy rains again!
This is a song I wrote couple of months back when I asked my pen to dance on paper.


Comfortable palms
curling arms,
Blues filling a sweet vacuum..
I see tired hips
and blooming hearts
in an uptown ballroom..

Every bead of sweat
every drunken head
is trying hard to fall in love..
Every whisper
goes straight to heart
and waiters would only serve..

Well some candle
on a silent table
has turned into scented fume..
And I see tired hips
and blooming hearts
in an uptown ballroom...